Watch Video

Video Album: शक्तिपीठ माँ कल्याणी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि 2019 की आरती

Description:

आज नवरात्रि के चौथे दिन मां के भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से मां नव दुर्गा के चौथे रूप मां कूष्मांडा की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार, देवी कूष्मांडा को आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति का रूप माना गया है. कूष्मांडा मां की आराधना से भक्तों के सारे रोग, दोष मिट जाते हैं और उसके यश और शक्ति में वृद्धि होती है. सिंह पर सवार मां का स्वरुप काफी अद्भुत और निराला है. नवरात्रि के चौथे दिन उनकी आरती पढ़नी चाहिए. इसलिए आइए जानते हैं मां कूष्मांडा की आरती

Top