Updated on
04-Sep-2017
स्मृतिशेष पं राम पाठक उत्तरप्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
पंडित राम जी पाठक स्मृति उत्तरप्रदेश राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अतरसुइया स्थित शगुन पैलेस , लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रारम्भ हुई जिसका उद्गाठन द्वारका अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशिल कुमार सिन्हा, मुख्य अतिथि आम दिनेश शर्मा ने प्रज्वलित करते हुए एक चाल खेलकर किया. प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक चल रही .प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन जिलों के लगभग 272 खिलाडी भाग ले रहे है. प्रतियोगिता में एक मात्र अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी कानपुर के दिनेश शर्मा फि.रे. 2247 , पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन नासिर अली कानपुर फि.रे .1783 , वर्तमान यू . पी चैंपियन गजेंद्र सिंह चौहान फि.रे. मैनपुरी ,पूर्व यू.पी.चैम्पियनों में लखनऊ के पवन बथम , मो. रईस उद्दीन खान इलाहाबाद , ऋषभ निषाद कानपुर सहित 20 महिला खिलाडी भाग ले रहे है . प्रतियोगिता में अध्यक्ष श्याम जी पाठक , टंडन पप्पन जी , विजय भटनागर , एन.डी. सिंग, राहुल टंडन, आशीष द्विवेदी, दिलीप पंडित , रोहित विनय ,पंकज ,ड. आशुतोष श्रीवास्तव , पी.के .चट्टोपध्या आदि संपूर्ण व्यवस्था का कुशलता पूर्वक संचालित करते रहे . द्वितीय सत्र में प्रतियोगिता का आकर्षण भूतपूर्व चैंपियन आबिद अली आगरा फि.रे .2142 को इलाहाबाद के युवा खिलाडी अनमोल कुमार ने फि.रे. 1189 ने काले मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदी को अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परास्त किया . द्वितीय सत्र समाप्त होने पर रिजल्ट टॉप बोर्ड पर इस प्रकार रहे .दिनेश शर्मा 2247 ने काले मोहरे खेलते हुए आदित्य श्रीवास्तव वाराणसी को हराया .अनमोल कुमार (2) ने आबिद अली (1) को , एन.डी.सिंह (2) ने अगम श्रीवास्तव (1) को , गोविन्द कुमार (2) ने अपूर्व कुमार (1) को , पवन बाथम (2) ने गौरव अरोरा (1) को ,गजेंद्र सिंह चौहान ,(2) ने शौर्य प्रभाकर (1) कमलेश कुमार (2) ने शनि कुमार सोनी (1) को रईस उद्ददीन कहँ (2) ने सुनील कुमार गुप्ता (1) को आलोक कुमार गुप्ता (2) ने हेमंत कुमार (1) को ,ऋषभ निषाद (2) ने रितेश साहनी (1) को ,मयंक पांडेय (2) ने अभय सोनकर (1) को राहुल उप्पध्या (2) ने श्रवण कुमार गुप्ता (1) को , अलोक मिश्रा (2) ने सुरेंद्र गुप्ता (1) को ,अफ्फान सिद्दीकी (2) ने माहि श्रीवास्तव (1) को , रवि कुमार गौतम (2) ने कुलभास्कर सिंह (1) को ,नासिर अली (2) ने आदित्य कुमार गुप्ता (1) को ,खेले .