Notice Details

Updated on 20-Sep-2017

नवरात्रि शृंगार-झांकी का विवरण

श्री कल्याणी देवी नम:
महाशक्तिपीठ
माँ कल्याणी देवी जी का मन्दिर - प्रयाग
में नवरात्रि शृंगार-झांकी का विवरण
 
दिनांक माँ का स्वरूप आभूषण
२१.०९.२.१७
शैलपुत्री
चतुर्भुज स्वरूप वृष पर आरूढ़ हाथ में कमल पुष्प व त्रिसूल लिये
नवनिर्मित चाँदी का शृंगार
२२.०९.२०१७
ब्रह्मचारिणी
द्विभुजा धारण किये हुये हाथ में बैजती माला व कमण्डल लिये हुये 
फूलों का शृंगार
२३.०९.२०१७
चन्द्रघण्टा
दसभुजी स्वरूप में सिंह पर आरूढ़ अनेक अस्त्र व शस्त्र लिये हुए रत्न जटित
आभूषणों द्वारा शृंगार
२४.०९.२०१७
कूष्मांडा
अष्टभुजी स्वरूप सिंह पर आसीन अनेक अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित स्वर्ण, रजत मिश्रित आभूषणों द्वारा शृंगार
२५.०९.२०१७
स्कन्दमाता
चतुर्भुजी स्वरूप सिंह पर आरूढ़ कमल खड्ग, धारण किये हुए अभय मुद्रा में मोती व चाँदी के आभूषणों द्वारा शृंगार
२६.०९.२०१७
कात्यायनी 
चतुर्भुजी स्वरूप सिंह पर आरूढ़ कमल खड्ग, धारण किये हुए 
मोती व चाँदी के आभूषणों द्वारा शृंगार
२७.०९.२०१७
कालरात्रि
शिवजी पर आरूढ़ होकर चतुर्भुज स्वरूप में खड्ग, खप्पर व मुण्डमाला धारण किये हुये चाँदी एवं जड़ाऊ आभूषणों द्वारा
२८.०९.२०१७
महागौरी
चतुर्भुजी स्वरूप वृष पर आसीन हाथ में त्रिसूल एवं वर मुद्रा धारण किये हुये नव निर्मित सम्पूर्ण आभूषणों द्वारा शृंगार
२९.०९.२०१७
सिद्धिदात्री
कमल पर आसीन, चतुर्भुजी स्वरूप कमल एवं चक्र धारण किये हुये स्वर्ण एवं जड़ाऊ आभूषणों द्वारा

 

 


Other Notices

Top