Updated on
26-Dec-2017
नव वर्ष 1 जनवरी 2018 सोमवार को मां कल्याणी के धाम में विभिन्न कार्यक्रम
शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में नव वर्ष 1 जनवरी 2018 सोमवार को मां कल्याणी के धाम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
भजन संध्या सायंकाल 4:30 बजे से 7:30 बजे तक
मां का भव्य श्रृंगार सायंकाल 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक
प्रसाद वितरण सायंकाल 6:00 बजे से 11:00 बजे रात तक
मां की महाआरती सायंकाल 7:30 बजे होगी
मां के पूरे गर्भ ग्रह को 1 जनवरी को सायंकाल नाना प्रकार के सुगंधित पुष्प बुके पत्तियों से सजाया जाएगा
मां का दरबार यह श्रृंगार अपने आप में एक विशेष श्रृंगार होगा
आप सभी भक्त गण सादर आमंत्रित हैं
पं0 श्याम जी पाठक कल्याणी देवी मंदिर इलाहाबाद
संपर्क सूत्र 9794 90 20 20