All Notices

Total Notice(s) : 9
Updated on 26-December-2017
नव वर्ष 1 जनवरी 2018 सोमवार को मां कल्याणी के धाम में विभिन्न कार्यक्रम
शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में नव वर्ष 1 जनवरी 2018सोमवार को मां कल्याणी के धाम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे भजन संध्या सायंकाल 4:30 बजे से 7:30 बजे तक मां का भव्य श्रृंगार सायंकाल 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रसाद वितरण सायंकाल 6:00 बजे से 11:00 बजे रात तक मां की महाआरती सायंकाल 7:30 बजे होगी मां के पूरे गर्भ ग्रह को 1 जनवरी को सायंकाल नाना प्रकार के सुगंधित पुष्प बुके पत्तियों से सजाया जाएगा मां का दरबार यह श्रृंगार अपने आप में एक विशेष श्रृंगार होगा आप सभी भक्त गण सादर आमंत्रित हैं पं0 श्याम जी पाठक कल्याणी देवी मंदिर इलाहाबाद संपर्क सूत्र 9794 90 20 20


Updated on 03-October-2017
शातिपीठ माँ कल्याणी देवी मंदिर में ढेड़िया का महापर्व ध्वनि एवम् प्रकाश द्धारा भव्य मंचन
शातिपीठ माँ कल्याणी देवी मंदिर में ढेड़िया का महापर्व ध्वनि एवम् प्रकाश द्धारा भव्य मंचन सोने की ढेड़िया लिए भक्तो की बाधा दूर करेँगी-माँ कल्याणी महामंत्री पण्डित श्याम जी पाठक ने बताया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष ढेड़िया पर्व 4 एवं 5 अक्टूबर 2017 को सायां 7 बजे माँ की महाआरती के बाद से रात्रि 11 बजे तक भगवान शिव स्त्री सती पर आधारित भव्य मंचन का आयोजन लाइट एंड साउंड द्धारा भव्य मंचन का आयोजन माँ कल्याणी देवी मंदिर प्रांगण में प्रस्तुत किया जायेगा फूलो, फलो, सब्जियों, मोतियों से सजेगा माँ का गर्भगृह अध्यक्ष - प. सुशील पाठक, व्यवस्थापक - प. श्याम जी पाठक, दिलीप पाठक, प्रचारमंत्री - आनंद जी टंडन (पप्पन) जी ने बताया की माँ कल्याणी सोने की ढेड़िया लिए, सिंह पर सवार, चार भुजा धारण किये माँ अपने भक्तो की बाधाओं, बालाओं को दूर करेँगी| वाराणसी से आए सज्जाकार, सोनू श्रीमाली, पवन सिंह, ईशू के नेतृत्व में माँ के गर्भगृह को भव्य रूप प्रदान करेंगे| मेकप - रचना पाण्डेय (सेलिब्रसंस ब्यूटी पार्लर) के नेतृत्व में किया जायेगा| प्रमुख पात्रों में - धर्मेन्द्र, जूही, मुकेश मेहरोत्रा, रोहित त्रिपाठी, सुधीर, श्याम, पल्लवी, साहिल, निहित, लक्ष्य, अंगद, विनय, मोहित, होंगे| मंच सज्जा - ईगल, बबलू सिंह, धर्मेन्द्र, पापन जी की देख रेख में तैयार किया जा रहा है|


Updated on 20-September-2017
नवरात्रि शृंगार-झांकी का विवरण
श्री कल्याणी देवी नम: महाशक्तिपीठ माँ कल्याणी देवी जी का मन्दिर - प्रयाग में नवरात्रि शृंगार-झांकी का विवरण दिनांक माँ का स्वरूप आभूषण २१.०९.२.१७ शैलपुत्री चतुर्भुज स्वरूप वृष पर आरूढ़ हाथ में कमल पुष्प व त्रिसूल लिये नवनिर्मित चाँदी का शृंगार २२.०९.२०१७ ब्रह्मचारिणी द्विभुजा धारण किये हुये हाथ में बैजती माला व कमण्डल लिये हुये फूलों का शृंगार २३.०९.२०१७ चन्द्रघण्टा दसभुजी स्वरूप में सिंह पर आरूढ़ अनेक अस्त्र व शस्त्र लिये हुए रत्न जटित आभूषणों द्वारा शृंगार २४.०९.२०१७ कूष्मांडा अष्टभुजी स्वरूप सिंह पर आसीन अनेक अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित स्वर्ण, रजत मिश्रित आभूषणों द्वारा शृंगार २५.०९.२०१७ स्कन्दमाता चतुर्भुजी स्वरूप सिंह पर आरूढ़ कमल खड्ग, धारण किये हुए अभय मुद्रा में मोती व चाँदी के आभूषणों द्वारा शृंगार २६.०९.२०१७ कात्यायनी चतुर्भुजी स्वरूप सिंह पर आरूढ़ कमल खड्ग, धारण किये हुए मोती व चाँदी के आभूषणों द्वारा शृंगार २७.०९.२०१७ कालरात्रि शिवजी पर आरूढ़ होकर चतुर्भुज स्वरूप में खड्ग, खप्पर व मुण्डमाला धारण किये हुये चाँदी एवं जड़ाऊ आभूषणों द्वारा २८.०९.२०१७ महागौरी चतुर्भुजी स्वरूप वृष पर आसीन हाथ में त्रिसूल एवं वर मुद्रा धारण किये हुये नव निर्मित सम्पूर्ण आभूषणों द्वारा शृंगार २९.०९.२०१७ सिद्धिदात्री कमल पर आसीन, चतुर्भुजी स्वरूप कमल एवं चक्र धारण किये हुये स्वर्ण एवं जड़ाऊ आभूषणों द्वारा


Updated on 20-September-2017
अश्विन नवरात्रि कार्यक्रम
श्री कल्याणी देवी नम: महाशक्तिपीठ माँ कल्याणी देवी मन्दिर, प्रयाग अश्विन नवरात्रि पर माँ कल्याणी देवीजी का श्रृंगार झांकी विवरण नवरात्रि महोत्सव दिनांक २१ सितम्बर से २९ सितम्बर २०१७ तक सायं - ६ बजे से रात्रि १२ बजे तक नवरात्रि कार्यक्रम गुरूवार दिनांक २१ सितम्बर २०१७ से २९ सितम्बर २०१७ तक माँ कल्याणीजी का पूजन, अर्चन व दर्शन प्रात: ५ बजे से मध्याह्न १ बजे तक माँ का भव्य शृंगार दर्शन- नित्य सायं ५ बजे से रात्रि १२ बजे तक शतचण्डी महायज्ञ प्रात: ८ बजे से ११ बजे एवं सायं ४ बजे से ७ बजे तक माँ की महाआरती - सायं ठीक ७ बजे विशाल भण्डारा - २९ सितम्बर २०१७ शुक्रवार सायं ७ बजे से रात्रि ११ बजे तके ढेड़िया का वर्षिक महाशृंगार दिनांक ४ व ५ अक्टूबर २०१७ को ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से भव्य मंचन सायं - ७:३० बजे से रात्रि ११ बजे तक


Updated on 04-September-2017
स्मृतिशेष पं राम पाठक उत्तरप्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
पंडित राम जी पाठक स्मृति उत्तरप्रदेश राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अतरसुइया स्थित शगुन पैलेस , लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रारम्भ हुई जिसका उद्गाठन द्वारका अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशिल कुमार सिन्हा, मुख्य अतिथि आम दिनेश शर्मा ने प्रज्वलित करते हुए एक चाल खेलकर किया. प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक चल रही .प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन जिलों के लगभग 272 खिलाडी भाग ले रहे है. प्रतियोगिता में एक मात्र अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी कानपुर के दिनेश शर्मा फि.रे. 2247 , पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन नासिर अली कानपुर फि.रे .1783 , वर्तमान यू . पी चैंपियन गजेंद्र सिंह चौहान फि.रे. मैनपुरी ,पूर्व यू.पी.चैम्पियनों में लखनऊ के पवन बथम , मो. रईस उद्दीन खान इलाहाबाद , ऋषभ निषाद कानपुर सहित 20 महिला खिलाडी भाग ले रहे है . प्रतियोगिता में अध्यक्ष श्याम जी पाठक , टंडन पप्पन जी , विजय भटनागर , एन.डी. सिंग, राहुल टंडन, आशीष द्विवेदी, दिलीप पंडित , रोहित विनय ,पंकज ,ड. आशुतोष श्रीवास्तव , पी.के .चट्टोपध्या आदि संपूर्ण व्यवस्था का कुशलता पूर्वक संचालित करते रहे . द्वितीय सत्र में प्रतियोगिता का आकर्षण भूतपूर्व चैंपियन आबिद अली आगरा फि.रे .2142 को इलाहाबाद के युवा खिलाडी अनमोल कुमार ने फि.रे. 1189 ने काले मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदी को अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परास्त किया . द्वितीय सत्र समाप्त होने पर रिजल्ट टॉप बोर्ड पर इस प्रकार रहे .दिनेश शर्मा 2247 ने काले मोहरे खेलते हुए आदित्य श्रीवास्तव वाराणसी को हराया .अनमोल कुमार (2) ने आबिद अली (1) को , एन.डी.सिंह (2) ने अगम श्रीवास्तव (1) को , गोविन्द कुमार (2) ने अपूर्व कुमार (1) को , पवन बाथम (2) ने गौरव अरोरा (1) को ,गजेंद्र सिंह चौहान ,(2) ने शौर्य प्रभाकर (1) कमलेश कुमार (2) ने शनि कुमार सोनी (1) को रईस उद्ददीन कहँ (2) ने सुनील कुमार गुप्ता (1) को आलोक कुमार गुप्ता (2) ने हेमंत कुमार (1) को ,ऋषभ निषाद (2) ने रितेश साहनी (1) को ,मयंक पांडेय (2) ने अभय सोनकर (1) को राहुल उप्पध्या (2) ने श्रवण कुमार गुप्ता (1) को , अलोक मिश्रा (2) ने सुरेंद्र गुप्ता (1) को ,अफ्फान सिद्दीकी (2) ने माहि श्रीवास्तव (1) को , रवि कुमार गौतम (2) ने कुलभास्कर सिंह (1) को ,नासिर अली (2) ने आदित्य कुमार गुप्ता (1) को ,खेले .


Updated on 30-August-2017
स्मृतिशेष पं राम पाठक उत्तरप्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे २५० खिलाडी
स्मृतिशेष पं राम पाठक उत्तरप्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे २५० खिलाडी


Updated on 30-August-2017
स्मृतिशेष पं राम पाठक उत्तरप्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता १ सितम्बर से
स्मृतिशेष पं राम पाठक उत्तरप्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता १ सितम्बर से




Updated on 26-March-2017
Launch of website for Shaktipeeth Maa Kalyani Devi Mandir
A brand new website has been launched for Shaktipeeth Maa Kalyani Devi Mandir. The link to access the same is shaktipeethmaakalyani.in
Top