स्व॰ पं॰ राम जी पाठक

अनूठा व्यक्तित्व

विभिन्न संस्थाओं से जुड़ाव

  • महाशक्तिपीठ माँ कल्याणी देवी मन्दिर समिति -अध्यक्ष
  • उत्तर प्रदेश शतरंज संघ - संरक्षक
  • माँ कल्याणी विकास समिति - महामंत्री
  • नवसम्वत्सर मानस समिति - संयोजक
  • नगरीय एवं ग्रामीण उत्थान समिति - संरक्षक
  • इलाहाबाद कुश्ती संघ - उपाध्यक्ष

पं॰ राज जी पाठक का जन्म सितम्बर सन् १९४० ई॰ (भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया) को इलाहाबाद जिले के कल्याणी देवी मुहल्ले में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम पं॰ केदार नाथ पाठक एवं इनके अग्रज भ्राता पं॰ सीताराम पाठक थे। पं॰ केदार गुरु ने अपने यहाँ अखाड़े का निर्माण कराया जो ‘‘केदार गुरु अखाड़ा’’ नाम से जाना जाने लगा। हिन्दुस्तान के चोटी के पहलवान खड़ग सिंह इन्हीं के अखाड़े में रहकर अभ्यास किया करते थे। श्वि विजीय गामा पहलवान ने अपने चालिस पट्ठों के साथ शहर के प्रतिष्ठित रईस स्व॰ चौधरी विश्वनाथ सिंह के आर्थिक सहयोग व केदार गुरु के सानिध्य में रहकर लगभग २ महीने तक कुश्ती का अभ्यास इन्हीं के अखाड़े में किया।
पाठक जी ने महाशक्ति पीठ माँ कल्याणी देवी मन्दिर (जिसके वह अध्यक्ष भी थे) की प्रगति हेतु सभी व्यवस्थाओं एवं आयोजनों को बड़े श्रद्धापूर्वक स्वीकार कर अपने सम्पूर्ण जीवन काल तक माँ के चरणों में समर्पित होकर उसे चलाया।
इनके पिता एक उच्च कोटि के पहलवान थे, जिनके संरक्षण में स्व॰ पं॰ रामकुमार, स्व॰ प्रभु महाराज, स्व॰ पं॰ केदारनाथ मिश्रा, स्व॰ फकीर यादव, स्व॰ बचई यादव, स्व॰ नारोत्तम यादव आदि सैकड़ों पहलवान रहा करते थे, उनमें से बहुत से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी हुए, यहीं बातें पाठक जी के अन्दर पायी गयी। ये भी एक उच्चकोटि के पहलवान रहे। वे सन् ७० से लेकर जीवन पर्यन्त तक राष्ट्रीय स्तर वह प्रदेश स्तर तथा जिले के बहुत से पहलवानों को अपने संरक्षण में रखकर उनकी पूरी व्यवस्था स्वयं किया करते थे। इन पहलवानों में मुख्य बाबा हरिशंकर दास, रामजन्म भूमि आन्दोलन क अग्रणी धर्मदास हनुमान गढ़ी के महन्त ज्ञानदास, भोला पहलवान, विद्यासागर, अंजनी राय, चुनबाद सिंह, शिव अवतार कमल सिंह, चन्द्रभान सिंह, पी॰ डी॰ सिंह तोते, ललित किशोर मिश्र, लल्लू लाल कुशवाहा कल्लू पंडित, शत्रुहन भारद्वाज, किन्नू, मानिक, बाचा गुरु, लक्ष्मण सिंह इत्यादि पहलवानों को संरक्षण देकर पहलवानी के लिए तैयार किया करते थे। पाठक जी के अखाडत्रे में मास्टर चन्दगी राम एशियाई (एशियाई स्वर्ण पदक विजेता), मेहरदीन (हिन्द केसरी), बाबा हरिशंकर दास (महाबली), झारखण्डेराय (लगातार १३ वर्षों तक उत्तर प्रदेश चैम्पियन) अभ्यास हेतु अक्सर आया करते थे।

आयोजन

(कुश्ती दंगल)

पाठक जी ने १९७४-७५ में जिला-चैम्पियन व १९७९ में इलाहाबाद के कम्पनी बाग स्टेडियम में राज्य-स्तरीय कुश्ती-दंगल का आयोजन कराया। १९७७ में चित्रवूâट के राजापुर में राज्य-स्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन कराया।

  • १९७९ को मऊ में जिला स्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन कराया।
  • १९९५ से लेकर २००१ तक प्रत्येक वर्ष कल्याणी देवी पार्वâ में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन माँ कल्याणी विकास समिति विकास के तत्वाधान में कराया।
(रामचरितमानस)
(क्रिकेट)
(शतरंज)

Top